विज्ञान का उपयोग समाज के प्रगती के लिए करें - पद्मनाभ आचार्य
मुंबई, ११ दिसंबर २०१५ : बदलते मौसम के कारण प्रदूषण बढ रहा है साथ ही ऋतूचक्र, पानी और बिजली की किल्लत आदी विपदाओं का मुकाबला देशवासियों को करना पड रहा है| इसलिए विज्ञान का उपयोग समाज के उत्थान हेतू करें यह गुहार नागालैंड और असम के राज्यपाल पद्मनाभ आचार्यव्दारा वर्सोवा में एक समारोम में की |
शिक्षा निरीक्षक बृहन्मुंबई पश्चिम विभाग, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पश्चिम विभाग तथाचिल्ड्रन वेल्फेअर सेंटर हायस्कूल के संयुक्त प्रयास से तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनीका आयोजनवर्सोवा के चिल्ड्रन वेल्फेअर स्कूल में किया गया था| इस प्रदर्शनीमें छात्राओं का खासा प्रतिसाददेखने मिला| पश्चिम उपनगर के बांद्रा से दहिसर तक ९२ स्कूलों के लगभग ६५० छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में शिरकत की | तथा तीन दिनों में तकरीबन १० हजार छात्राओं ने भेंट दी|
बाल वैज्ञानिकोंका हौसला बढाने के लिए इस साल के विज्ञान प्रदर्शनीका विषय विज्ञान और गणित था| चिल्ड्रन वेल्फेअर सेंटर हायस्कूल के मुख्याध्यापक अजय कौल, प्रशांत काशिद, टीचर्स तथा छात्रा,बृहन्मुंबई पश्चिम विभाग शिक्षा निरीक्षक नितीन बच्छाव आदी का पद्मनाभ आचार्यजी ने प्रशंसा की|
इस दौरान शिवसंग्राम पक्ष के अध्यक्ष तथा विधायक विनायक मेटे, वर्सोवा विधायक ड़ॉ. भारती लव्हेकर, चारकोप के विधायक योगेश सागर, बृहन्मुंबई महानरपालिका स्थायी समिती अध्यक्ष तथास्थानिक नगरसेवक यशोधर(शैलेश)फणसे, पलिका विपक्षनेता देवेंद्र (बाळा)आंबेरकर, पश्चिम विभाग शिक्षा निरीक्षक नितीन बच्छाव, मुख्याध्यपक अजय कौल आदी मान्यवर उपस्थित थे|
आर(पूर्व) सेंट लॉरेन्स स्कूल तथा पी वॉर्ड स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल इन दोनों को प्रथमपारितोषिक, दुसरा पारितोषिक के(पश्चिम) वॉर्ड सेंट मेरी स्कूल, तृतीय पारितोषिक कमलादेवी जैनस्कूल तथा विभिन्न विज्ञान प्रकल्प के लिए राज्यपाल पद्मनाभ आचार्य और स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर(शैलेश) फणसे के हाथों गौरवान्वित किया गया| फिल्म अभिनेता जॅकी श्रॉफ, अभिनेत्री झीनतअमान, चिल्ड्रन वेल्फेअर स्कूल की अध्यक्षा शबनम कपूर, अभिभावक बडी मात्रा में मौजुद थे |
No comments:
Post a Comment