आईआरसीटीसी का ई-कैटरिंग के लिए ट्रैवल खाना डॉट कॉम के साथ गठबंधन
~ अब अपनी रेल टिकट के साथ खाना भी बुक कीजिए ~
मुंबई, 18 जनवरी 2016: मुसाफिरों के लिए सफर के दौरान भोजन सुविधा पेश करने वाली सबसे पहली कंपनी ट्रैवल खाना डॉट कॉम (Travellkhana.Com) ने इंडियन रेलवेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ गठबंधन किया है। कंपनी की सेवाएं शीघ्र ही आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वैबसाइट पर उपलब्ध होंगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत ट्रैवल खाना की लिस्टिंग यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वैबसाइट इस्तेमाल करते वक्त उपलब्ध रहेगी। दोनों कंपनियों ने इस गठबंधन के तहत राजस्व साझा करने पर सहमति की है। इस सुविधा के द्वारा ट्रैवल खाना की वैबसाइट पर आने वाले लोग यात्रा हेतु अपना भोजन ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। इस एकीकरण से मुसाफिरों की सुविधा बढ़ जाएगी और रेल यात्रा के दौरान वे सुगमता के साथ स्वच्छता से तैयार किया गया स्वादिष्ट भोजन प्राप्त कर सकेंगे।
इस गठबंधन के बारे में ट्रैवल खाना के सह-संस्थापक व सीईओ श्री पुष्पिंदर सिहं ने कहा, 'यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आईआरसीटीसी की साइट पर उनके पसंद के सहोयग के तौर पर हमें रेलवे के लिए काम करने का मौक़ा मिल रहा है। हम पिछले कुछ समय से रेलवे के साथ एक नीति पर काम कर रहे थे जिससे यात्रियों को अपनी पसंद की सेवा पाने की सुविधा मिले। यह गठबंधन इस दिशा में स्वागत योग्य कदम है। हम यात्रा कर रहे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करना जारी रखेंगे इसके लिए हम विभिन्न पहलुओं पर अपनी सेवाओं को मानकीकृत करेंगे। साथ ही सेवाओं में विस्तार कर के स्थानीय विशेषताओं को भी शामिल करेंगे एवं अन्य प्रकार के यात्रियों की आवश्यकताओं को भी पूरा करेंगे जिनमें उपनगरीय व बस यात्री भी शामिल होंगे। हम उस दिन की आशा कर रहे हैं जब आईआरसीटीसी प्लैटफॉर्म पर टिकट बुक करने वाले 10 लाख से ज्यादा लोग टिकट बुकिंग ट्रैवल खाना की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और अपने सफर को आरामदायक बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment