पुणे-हावड़ा के बीच 4 सुपरफास्ट वातानुकूलित विशेष गाड़ियाँ
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुणे एवं हावड़ा के बीच 4 वातानुकूलित सुपरफास्ट विशेष गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है।
00221 सुपरफास्ट वातानुकूलित विशेष गाड़ी दिनांक 25.1.2016 एवं 1.2.2016 को (2 फेरे) पुणे से 1030 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1815 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
00222 सुपरफास्ट वातानुकूलित विशेष गाड़ी दिनांक 23.1.2016 एवं 30.1.2016 (2 फेरे) को हावड़ा से 1830 बजे प्रस्थान कर तिसरे दिन 0245 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव :-पनवेल, भुसावल, नागपुर, रायपुर, बिलासपुर, रायपुर, झारसुगुड़ा, राऊलकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर एवं खड़गपुर।
संरचना:- तीन वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं एक प्रथम वातानुकूलित श्रेणी।
आरक्षण : विशेष शुल्क के साथ चलने वाली गाड़ी क्रमांक 00221 का आरक्षण दिनांक 20.1.2016 से आरंभ होगा।
No comments:
Post a Comment