तोड़ने में लगभग 2.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे
लगभग 100 उपनगरीय लोकल होगी रद्द
संवाददाता
मुंबई । सैंडहर्स्ट रोड के करीब स्थित लगभग १३६ वर्ष पुराना हैंकॉक पूल तोड़ने का निर्णय लिया गया है । जिसके कारण मध्य रेल्वे पर 18 घंटे का ब्लॉक घोषित किया गया है । यह ब्लॉक आज रात 12.30 से कल शाम 6.20 बजे तक रहेगा । ब्लॉक के दौरान मेन लाइन की ट्रेने भायखला तक चलाई जायेगी । हार्बर लाइन की सेवा सामान्य रहेगी । साथ ही लगभग 100 उपनगरीय लोकल सेवा को रद्द किये जाने का निर्णय लिया गया है । यह पूल मनपा व रेलवे प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तोडा जाएगा । जिसपर लगभग 2.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे ।
गौरतलब है कि हैंकॉक ब्रिज का निर्माणकार्य वर्ष 1879 में मनपा द्वारा किया गया था । जिसके बाद वर्ष 1923 में इस ब्रिज की मरम्मत की गयी थी । लगभग 136 वर्ष पुराना हो जाने से सुरक्षा की दृष्टि से इस ब्रिज को तोड़ने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया । जिसपर लगभग 2.6 करोड़ रुपये रेलवे द्वारा खर्च किया जाएगा जिसे बाद में मनपा से लिया जाएगा । इस दौरान मध्य रेलवे पर १८ घंटे का विशेष ब्लॉक रखा गया है । इस दौरान लम्बी दुरी की लगभग ४२ गाड़ियों को रद्द किया गया है । लोकल के एसी-डीसी परिवर्तन में यह ब्रिज अड़चन बन रहा था इसे तोड़ने से लोकल की गति बढ़ने में मदद मिलाने का मध्य रेलवे के मुख्या जनसम्पर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने कहा । साथ ही इस ब्रिज के कारण ट्रैक की ऊंचाई बढ़ने में समस्या निर्माण हो रही थी जिससे मानसून के दौरान पानी भरने की समस्या का सामना करना पड़ता था । ब्रिज के टूटने से ट्रैक की ऊंचाई बढ़ने में मदद मिलेगी । 8 ट्रेनों को दोबारा सारिणीबद्ध किया जाएगा , जबकि 19 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेटेट और 3 ट्रेनों को रेगूलेट किया जाएगा । साथ ही लगभग 100 उपनगरीय ट्रेनों को रद्द किया गया है । । मध्य रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा इस पूल को तोडा जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां रेलवे द्वारा की गयी है । इसके लिए रेलवे ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। दो महीने पूर्व से ही मनपा, बीएसएनएल और एमटीएल आदि एजेंसियों को पुल पर लगे अपने वायर आदि हटाने को कह दिया गया था। रविवार को मेन लाइन पर जानेवाली 626 उपनगरीय ट्रेनों में से 476 ट्रेन चलायी जायेगी । जबकि हार्बर मार्ग पर रविवार को 446 ट्रेनों के बजाय 577 ट्रेने चलाई जाएगी। जबकि ट्रांस - हार्बर पर 210 उपनगरीय ट्रेने चलाई जाएंगी। यात्रियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसके लिए बेस्ट को अतिरिक्त बसों को चलाने के लिए कहा गया है। इस दौरान सीएसटीएम जानेवाले यात्रियों को हार्बर मार्ग से सीएसटीएम जाने की अनुमति रहेगी।
No comments:
Post a Comment