छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर के बीच साप्ताहिक सूपरफास्ट विशेष गाडीयॉं का विस्तार
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस – गोरखपुर के बीच साप्ताहिक सूपरफास्ट विशेष गाडियों का विस्तार किया गया है। जिसका विवरण निम्ननुसार है।
विशेष गाड़ी क्र. 02597 विशेष गोरखपुर से दिनांक 23.01.2016 एवं 30.01.2016 को 08.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे छत्रपतिशिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।
विशेष गाड़ी क्र. 02598 विशेष छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से दिनांक 24.01.2016 एवं 31.01.2016 को 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ठहराव : खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, झांसी, हबीबगंज, , इटारसी, भुसावल एवं कल्याण
संरचना: चार वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य दंवितीय श्रेणी
आरक्षण
02598 विस्तारित विशेष गाडी का आरक्षण विशेष शुल्क के साथ दिनांक 22.1.2016 से प्रारंभ होगा।
No comments:
Post a Comment