नवजात शिशु के लिए मनपा प्रसुतिगृह में अतिदक्षता विभाग शुरू करने की मांग
मुंबई। मुंबई मनपा नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए अपने बजट में अधिक से अधिक पैसे का प्रावधान करती है, परंतु उसके बावजूद मनपा के सभी प्रसुतिगृहों में नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग की सुविधा उपलब्ध नही है। जिसके कारण गरीब बच्चों की माताओं को अनेक परेशानियों को सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो इस कमी के कारण बच्चों की जान पर भी खतरा बन आता है। इसे ध्यान में रखकर मुंबई मनपा के सभी अस्पतालों के प्रसुतिगृह में नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिए नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग स्थापित करने की मांग नगरसेविका आसावरी पाटिल ने औचित्य के मुद्दे के तहत उठाया है।
आसावरी पाटिल ने कहा कि समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों की पूरी तरह से वृद्धि नहीं हुई होती है। इसलिए ऐसे बच्चों को अतिदक्षता विभाग में कांच के पेटी में रखा जाता है। मनपा के सभी प्रसूतिगृहों में नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है और वहां की फीस चु़का पाने में वो असमर्थ होते हैं, जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। और इस भागदौड़ में बच्चों की तबीयत और खराब हो जाती है। इसलिए मनपा को इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग शुरू करना चाहिए।
मुंबई। मुंबई मनपा नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए अपने बजट में अधिक से अधिक पैसे का प्रावधान करती है, परंतु उसके बावजूद मनपा के सभी प्रसुतिगृहों में नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग की सुविधा उपलब्ध नही है। जिसके कारण गरीब बच्चों की माताओं को अनेक परेशानियों को सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो इस कमी के कारण बच्चों की जान पर भी खतरा बन आता है। इसे ध्यान में रखकर मुंबई मनपा के सभी अस्पतालों के प्रसुतिगृह में नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिए नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग स्थापित करने की मांग नगरसेविका आसावरी पाटिल ने औचित्य के मुद्दे के तहत उठाया है।
आसावरी पाटिल ने कहा कि समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों की पूरी तरह से वृद्धि नहीं हुई होती है। इसलिए ऐसे बच्चों को अतिदक्षता विभाग में कांच के पेटी में रखा जाता है। मनपा के सभी प्रसूतिगृहों में नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है और वहां की फीस चु़का पाने में वो असमर्थ होते हैं, जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। और इस भागदौड़ में बच्चों की तबीयत और खराब हो जाती है। इसलिए मनपा को इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग शुरू करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment