पाइपलाइन के काम के चलते एच / पूर्व विभाग में पानी आपूर्ति होगी बंद
संवाददाता
मुंबई । वैतरना पाइपलाइन पर सहार एंकर ब्लॉक से स्काडा केबिन बांद्रा के बीच दो जगहों पर प्लेट लगाने व अपर वैतरना पाइपलाइन का लीकेज रोकने का काम मनपा द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया है । जिसकी शुरुआत मंगलवार 19 जनवरी से कर गुरुवार 21 जनवरी तक ख़त्म किया जाएगा । जिससे इस दौरान बांद्रा (एच/पूर्व) सहित धारावी (जी/उत्तर) परिसर में पानी आपूर्ति पूरी तरह बंद होने की जानकारी मनपा जलविभाग द्वारा दी गयी है ।
गौरतलब है कि मनपा द्वारा वैतरना पाइपलाइन पर सहार एंकर ब्लॉक से स्काडा केबिन बांद्रा के बीच दो जगहों पर प्लेट लगाने व अपर वैतरना पाइपलाइन का लीकेज रोकने का काम किया जाएगा । जिसकी शुरुआत मंगलवार 19 जनवरी सुबह 11 बजे से होगा जबकि गुरुवार 21 जनवरी को सुबह 4 बजे इस कार्य को पूरा किया जाएगा । तीन दिन तक यह कार्य किया जाएगा । इस कालावधि में पूर्ण एच/पूर्व विभाग के सांताक्रुझ (पूर्व), खार रोड (पूर्व), वांद्रे (पूर्व) सहित जी उत्तर विभाग के धारावी मुख्य रस्ता, गणेश मंदीर मार्ग, दिलीप आदि परिसर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहने की जानकारी मनपा जलविभाग द्वारा दी गयी है । नागरिकों द्वारा इसका ध्यान रखा जाए व संभाल कर पानी का उपयोग किये जाने का आवाहन मनपा द्वारा किया गया है ।
No comments:
Post a Comment