Saturday, 9 January 2016

मनपा के वॉर्ड क्रमांक 147 में कल होगा मतदान 

संवाददाता

मुंबई । चेंबूर स्थित बोरला घाटला विलेज के नगरसेवक अनिल पाटणकर ने कांग्रेस का साथ छोड़कर शिवसेना का दामन थामा है । साथ ही नगरसेवक पद से भी इस्तीफा दिया था । जिससे घाटला के वॉर्ड क्रमांक 147 में कल 10 जनवरी को दोबारा मतदान किया जाएगा । 

                  गौरतलब है कि चेंबूर स्थित घाटला से अनिल पाटणकर नगरसेवक थे । अनिल पाटणकर द्वारा व्यक्तिगत कारणों से कांग्रेस के नगरसेवक पद सहित पार्टी को छोड़ दिया । साथ ही शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया । जिससे घाटला के वॉर्ड क्रमांक 147 में कोई नगरसेवक न होने से दोबारा यहाँ चुनाव किये जाने का निर्णय लिया गया था । यह चुनाव कल 10 जनवरी को किया जाएगा । इस वॉर्ड में होने वाले चुनाव के लिए चेतन मंथनवार (निर्दलीय), राजेंद्र नगराले (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), अनिल पाटणकर (शिवसेना), गणेश पेडणेकर (निर्दलीय), नागेश तवटे (निर्दलीय), बबिता वाहुलकर (निर्दलीय) कुल 6 उमीदवार चुनाव मैदान में उतरें हैं । इस वॉर्ड में मतदारों की कुल संख्या 45 हजार 732 है । जिसमे महिला मतदारों की संख्या 20,631 व पुरुष मतदारों की संख्या 25,100 है । वॉर्ड में कुल 6 मुख्य मतदान केंद्र है । जिसमे लगभग 39 मतदान केंद्र है । कल सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक यह मतदान केंद्र खुले रहेंगे । चुनाव के बाद वोटों की गिनती 11 जनवरी को किये जाने की जानकारी मनपा ने दी है ।   

No comments:

Post a Comment