लगभग 35 भूखंडधारक संस्थाओं को मनपा ने भेजा नोटिस
संवाददाता
मुंबई । मनपा द्वारा मंजूर किये गये आरजीपीजी पॉलिसी का विरोध किये जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पॉलिसी के संदर्भ में पुनर्विचार करने का मनपा को आदेश दिया था । जिसके बाद मनपा ने देखभाल तत्व पर निजी संस्थाओं व संघटना को दिए भूखंड कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की है । जिसके अनुसार पहले चरण में मनपा द्वारा लगभग 35 भूखंडधारक संस्थाओं को नोटिस भेजी है ।
गौरतलब है कि मनपा ने मैदानों व उद्यानों की देखभाल करने के लिए संस्थाओं को दिया था । जिसके संदर्भ में तैयार की गयी आरजीपीजी पॉलिसी के तहत यह भूखंड दत्तक तत्व पर देने के प्रस्ताव को मनपा सभागृह में मंजूरी दी गयी थी । जिसका विरोधी पक्षों द्वारा विरोध करने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पॉलिसी पर पुनर्विचार करने के साथ ही भूखंडों को अपने कब्जे में लेने का आदेश मनपा को दिया था । जिसके बाद मनपा ने खाली भूखंडों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया कल से शुरू की है । इस प्रक्रिया के अनुसार 235 भूखंड धारकों में से 216 भुखंडधारकों को नोटिस भेजा जाएगा । यह नोटिस कई चरणों में भेजे जाएंगे । कल प्रथम चरण में लगभग 35 भूखंडधारक संस्थाओं को नोटिस भेजे जाने की जानकारी मनपा द्वारा दी गयी है । मनपा के उद्यान विभाग द्वारा यह नोटिस भेजी गयी है जिसके अनुसार छगन भुजबल के मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट को जनरल अरुणकुमार वैद्य चौक बांद्रा रिक्लेमेशन बांद्रा पूर्व स्थित 9195 स्क्वेयर मीटर का खुला भूखंड दिया गया था जिसे अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस भेजा गया है । वहीँ हर्निमाल सर्कल गार्डन ट्रस्ट, बांद्रा जिलाधिकारी कार्यालय के पास 3021 स्क्वेयर मीटर के दिनकर पटेल उद्यान व उसके पास के 3469.81 स्क्वेयर मीटर के धर्मवीर संभाजी राजे उद्यान के लिए रिलायंस एनर्जी लिमिटेड कंपनी को नोटिस भेजा गया है । साथ ही उत्कर्ष मंडल, आय एम चौधरी वेलफेयर एन्ड जिमनेशियम सोसायटी, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन, मेमनवाड़ा वेलफेयर सोसायटी, प्रभदेवी के साने गुरूजी उद्यान, चिराबाजार, ताडवाडी गणेशोत्सव मंडल, गुजराती सेवा मंडल, रोटरी क्लब ऑफ़ बॉम्बे एअरपोर्ट व मारवाड़ी सम्मलेन को नोटिस भेजे गए है ।
Wednesday, 20 January 2016
मैदानों को कब्जे में लेने के लिए मनपा ने शुरू की प्रक्रिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment