Saturday, 23 January 2016

दिनांक 24.1.2016 को मेगा ब्लाक


दिनांक 24.1.2016 को मेगा ब्लाक
मध्य रेल के मेन लाइन पर अनुरक्षण कार्य हेतु तथा हार्बर लाइन पर वडाला रोड स्टेशन पर पाइंट स्थलांतरन, रिमाडलिंग, 12-डिब्बा हेतु प्लॅटफार्म विस्तार एवं नए आर.आर.आई केबिन आरंभ करने के कारण दिनांक 24.1.2016 को निम्न अनुसार मेगा ब्लाक परिचालित किया जायेगा।

मेनलाइनः
ठाणे-कल्याण डाइन फास्ट लाइन पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक 
सुबह 9.37 बजे से दोपहर 2.25 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली डाइन फास्ट लाइन की सभी सेवाएं अपने संबंधित निर्धारित हॉल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप एवं मुलुंड स्टेशन पर रुकेगी तथा ठाणे-कल्याण के बीच डाउन स्लो लाइन से चलाई जाएगी और ये सेवाएं सभी स्टेशन पर रुकेंगी तथा अपने गंतव्य स्टेशन 20 मिनट देरी से पहुंचेगी।

ठाणे से सुबह 10.46 बजे से दोपहर 3.28 बजे तक छूटने वाली सभी अप फास्ट लाईन की सेवाएं अपने संबंधित निर्धारित हॉल्ट के अलावा मुंलुड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर एवं कुर्ला स्टेशनों पर रूकेगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 15 मिनट देरी से पहुंचेगी। 

सुबह 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटनेवाली/पहुंचनेवाली सभी स्लो सेवाएं अपने गंतव्य स्टेशन पर 10 मिनट देरी से पहुंचेगी।

सुबह 11.21 बजे से दोपहर 2.43 बजे तक ठाणे से छूटने वाली सभी डाउन मेल/एक्सप्रेस गाड़ियाँ ठाणे-कल्याण स्टेशन के बीच डाउन स्लो लाइन पर चलाई जाएगी और 20-30 मिनट देरी से चलेगी।
दिनांक 24.1.2016 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अपने निर्धारित समय 1140 बजे पर प्रस्थान करने वाली 16345 नेत्रावति एक्सप्रेस पुनःनिर्धारित समय 1430 बजे प्रस्थान होगी।

हार्बर लाइनः
मस्जिद–चुनाभट्टी तथा वडाला रोड-माहिम अप तथा डाउन हार्बर लाइनों पर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक 
सुबह 10.20 बजे से दोपहर 4.56 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से अंधेरी/बांद्रा को छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन की सभी सेवाएं तथा सुबह 9.51 बजे से दोपहर 4.41 बजे तक अंधेरी/बांद्रा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं निरस्त रहेगी।

सुबह 10.31 बजे से दोपहर 5.08 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से वाशी/बेलापुर/पनवेल के लिए छूटने वाली सभी सेवाएं तथा सुबह 8.58 बजे से सायं 4.14 बजे तक वाशी/बेलापुर/पनवेल से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए छूटने वाली सेवाएं निरस्त रहेगी।

ब्लाक के दौरान पनवेल-कुर्ला (प्लॅटफार्म क्र.8) खंड पर विशेष सेवाएं चलाए जाएंगे।

बांद्रा / अंधेरी जाने वाले यात्रियों को सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक पश्चिम रेलवे तथा मेन लाइन होकर यात्रा करने की अनुमति दी गयी है।

ब्लाक के परिणाम स्वरूप अन्य दिनों की तुलना में उपनगरीय गाडियों में अधिक भीड़-भाड़ हो सकती है।  यात्रियों अनुरोध है कि वे लोकल गाडियों के फुट-बोर्ड, रूफ टॉप एवं खचा-खच भरी लोकल मे यात्रा न करे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस असुविधा के लिए रेल प्रशासन को सहयोग दें।

No comments:

Post a Comment