मुंबई मनपा १४७ वार्डमें उपचुनाव १० जनवरीको
मुंबई / संवाददात
मुंबई के बोरला घाटला व्हिलेज चेंबूर स्थित महानगरपालिकाके च्या व़़ार्ड १४७ के नगरसेवक अनिल पाटणकर के कॉग्रेस पार्टी छोडने व नगरसेवक पद से इस्तीफा देनेसे इस स्थान का १० जनवरीको चुनाव हो रहा है.
भता दे कि अनिल पाटणकर ने कॉग्रेस पार्टी छोडकर शिवसेना में शामिल हो गये है. इस वार्ड में होने वाले चुनावमें चेतन मंथनवार (अपक्ष), राजेंद्र नगराले (काँग्रेस), अनिल पाटणकर (शिवसेना), गणेश पेडणेकर (अपक्ष), नागेश तवटे (अपक्ष), बबिता वाहुळकर (अपक्ष) इस तरह ६ उमेदवार चुनाव लढ रहे है. इस वार्डमें ४५ हजार ७३२ मतदाता है. जिसमे महिला मतदाता २० हजार ६३१ व पुरुष मतदाता २५ हजार १०० है. १० जनवरी को सुबह ७. ३० से शाम ५.३० तक ६ मुख्य व अन्य ३९ मतदान केंद्र रहनेवाला है. मतगणना ११ जनवरी को किये जाने कि सुचना महानगरपालिका ने दिया है.
मुंबई / संवाददात
मुंबई के बोरला घाटला व्हिलेज चेंबूर स्थित महानगरपालिकाके च्या व़़ार्ड १४७ के नगरसेवक अनिल पाटणकर के कॉग्रेस पार्टी छोडने व नगरसेवक पद से इस्तीफा देनेसे इस स्थान का १० जनवरीको चुनाव हो रहा है.
भता दे कि अनिल पाटणकर ने कॉग्रेस पार्टी छोडकर शिवसेना में शामिल हो गये है. इस वार्ड में होने वाले चुनावमें चेतन मंथनवार (अपक्ष), राजेंद्र नगराले (काँग्रेस), अनिल पाटणकर (शिवसेना), गणेश पेडणेकर (अपक्ष), नागेश तवटे (अपक्ष), बबिता वाहुळकर (अपक्ष) इस तरह ६ उमेदवार चुनाव लढ रहे है. इस वार्डमें ४५ हजार ७३२ मतदाता है. जिसमे महिला मतदाता २० हजार ६३१ व पुरुष मतदाता २५ हजार १०० है. १० जनवरी को सुबह ७. ३० से शाम ५.३० तक ६ मुख्य व अन्य ३९ मतदान केंद्र रहनेवाला है. मतगणना ११ जनवरी को किये जाने कि सुचना महानगरपालिका ने दिया है.
No comments:
Post a Comment